दिल्ली पुलिस नरेला में मिले तीन शवों की पहचान करने में मदद करने वालों को देगी इनाम

Updated: Feb 5 2023 8:59PM

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को उचित इनाम देने की योजना बनाई है जो कुछ दिनों पहले नरेला में रेलवे पटरियों के पास पाए गए एक महिला और दो बच्चों के शवों की पहचान करने में जांचकर्ताओं की मदद करने में सक्षम होंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारियों ने बताया कि वे उन लोगों को 10,000 रुपये का इनाम देने की योजना बना रहे हैं जो शवों की पहचान करने में पुलिस की मदद कर सकते हैं। हालांकि, यह जिला स्तर पर तय किया गया है लेकिन इनाम की राशि अभी आधिकारिक नहीं की गई है।.