एमसीडी का बजट विशेष अधिकारी कर सकते हैं पारित: सूत्र
Updated: Feb 9 2023 5:11PM
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का महापौर अब तक नहीं चुने जाने के बीच निगम का 2023-2024 का बजट इसके विशेष अधिकारी द्वारा पारित किया जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दी।.
सूत्रों के मुताबिक, बजट कवायद को पूरा करने में एक हफ्ते का ही समय बचा है और अगर निगम के विशेष अधिकारी द्वारा बजट पारित किया जाता है तो यह एमसीडी के इतिहास में ‘‘अप्रत्याशित घटनाक्रम’’ होगा, क्योंकि परंपरागत रूप से बजट को सदन पारित करता है।.
Please log in to get detailed story.