जेएनयू के शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय की ‘टुकड़े-टुकड़े’ छवि बदलने के लिए महोत्सव का आयोजन किया
Updated: Feb 9 2023 6:36PM
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने “ जानबूझकर विश्वविद्यालय की गलत छवि पेश करने के प्रयासों” को विफल करने और संस्था की “वास्तविक छवि और मूल्यों” को प्रदर्शित करने के लिए चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया है।.
जेएनयूटीए की सचिव सुचरिता सेन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चार दिवसीय महोत्सव ‘मोज़ेक: जुड़ते-जोड़ते जेएनयू!’ का उद्देश्य ‘टुकड़े-टुकड़े’ विमर्श को खंडन करना है।.
Please log in to get detailed story.