मस्तिष्क का आंतरिक चक्र बता सकता है कि क्यों गुमसुम महसूस करते हैं अल्जाइमर से पीड़ित लोग
Updated: Mar 25 2023 5:04PM
नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) वैज्ञानिकों ने पाया है कि चूहों के मस्तिष्क में एक ‘रिसेट बटन’ लगाने से मस्तिष्क का आंतरिक चक्र (इंटरनल कंपास) तेजी से पहले जैसी स्थिति में चला जाता है, जिससे इससे जीवों को भ्रामक परिस्थितियों से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।.
शोधकर्ताओं ने कहा कि कनााडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के इस शोध का विशेष रूप से उन मानसिक प्रक्रियाओं के कारण मनुष्यों से भी लेना-देना है, जो मनोभ्रंश जैसी मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के साथ मिलकर विकराल रूप धारण कर लेती हैं। इसके चलते लोग गुमसुम और भ्रमित महसूस करने लगते हैं।.
Please log in to get detailed story.