किसी भी राज्य को विशेष दर्जा देने के मामले में सरकार ने नहीं जतायी कोई प्रतिबद्धता

Updated: Mar 29 2023 5:43PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केंद्र ने किसी भी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने के मामले कोई प्रतिबद्धता नहीं जताते हुए बुधवार कहा कि 14वें वित्त आयोग ने सामान्य श्रेणी और विशेष श्रेणी के राज्यों के बीच कोई अंतर नहीं किया है और इसने सभी राज्यों के साथ साझा करने योग्य निवल करों में पर्याप्त वृद्धि की है।.

वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य वी विजयसाई रेड्डी ने प्रश्न किया था कि क्या सरकार ने घोषणा की है कि अब से किसी भी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया जाएगा। इस प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।.