रमेश ने वन विधेयक को संयुक्त समिति को भेजने का विरोध किया, धनखड़ से दखल की मांग की

Updated: Mar 29 2023 6:07PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023’ को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजे जाने का विरोध करते हुए बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से आग्रह किया कि वह इसमें दखल दें ताकि इसे संबंधित स्थायी समिति को भेजा जाए तथा इस विधेयक को पूरी तरह कमजोर होने से रोका जा सके।.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख रमेश ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और पूरे विपक्ष की तरफ यह पत्र लिख रहा हूं कि किस तरह से वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 को लेकर दोनों सदनों में कदम उठाया गया।’’.