केन्द्र ने निर्णय प्रक्रिया को सरल बनाया; अब संयुक्त सचिव फाइलें लेकर सीधे सचिवों के पास जा सकेंगे

Updated: Mar 29 2023 9:13PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केन्द्र सरकार ने निर्णयों में तेजी लाने के लक्ष्य से बेहद महत्वपूर्ण फैसला करते हुए संयुक्त सचिवों को सीधे फाइलें लेकर मंत्रालय/विभाग के सचिव के पास जाने का अधिकार दे दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि इससे पहले तक फाइलें संयुक्त सचिव के टेबल से पहले अतिरिक्त (एडिशनल) सचिव या उस श्रेणी के अधिकारी के पास जाती थीं, जहां से वह सचिव के पास पहुंचतीं।.