कर्नाटक में 10 मई को मतदान, भाजपा को वापसी की तो कांग्रेस को सत्ता पाने की आस

Updated: Mar 29 2023 9:30PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच यह राज्य एक और चुनावी जंग का मैदान बनेगा तो कठिन चुनौतियों के दौर से गुजर रही प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगे।.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि मतों की गिनती 13 मई को होगी।.