नौकरी के बदले जमीन घोटाला: सीबीआई ने अदालत से तीन सप्ताह में पूरक आरोपपत्र दायर करने की बात कही

Updated: Mar 29 2023 10:25PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती व अन्य के खिलाफ तीन सप्ताह के भीतर एक पूरक आरोपपत्र दायर करेगी।.

अदालत ने सीबीआई से यह भी कहा कि वह सभी आरोपियों को पूर्व में दायर किए गए आरोपपत्र की प्रति मुहैया कराए।.