ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : विपक्षी नेताओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल

Updated: Jun 3 2023 10:39PM

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए विपक्षी नेताओं ने शनिवार को रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। कई नेताओं ने इस हादसे में जवाबदेही तय करने और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की।.

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर कम से कम 288 हो गई। इस दुर्घटना में 1100 से अधिक लोग घायल हैं।.