लीबिया में महीनों तक बंधक रहे नौ भारतीय नाविक रिहा

Updated: Jun 3 2023 10:45PM

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) लीबिया में स्थानीय मिलिशिया ने महीनों तक बंधक बनाकर रखने के बाद एक मालवाहक जहाज के नौ भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया है। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी।.

मिलिशिया द्वारा बुधवार को रिहा किए जाने के बाद सभी भारतीय नाविक लीबिया की राजधानी त्रिपोली पहुंचे जहां ट्यूनिशिया में भारत के राजदूत ने उनका स्वागत किया।.