अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत
Updated: Jun 4 2023 9:19PM
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उपायों को तलाशने के लिए रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। इस दौरान वह विशेष रूप से सैन्य हार्डवेयर का साथ मिलकर विकास करने के लिये अहम प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उपाय तलाशेंगे।.
ऑस्टिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली अमेरिका यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है। मोदी की यात्रा के दौरान आशा है कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए कई पहलों की घोषणा कर सकते हैं।.
Please log in to get detailed story.