भारत और मालदीव की समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है: मुरलीधरन

Updated: Jun 4 2023 10:47PM

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने माले में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से रविवार को मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।.

इसके अलावा मुरलीधरन और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की मौजूदगी में 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते भारत की अनुदान सहायता के तहत द्वीप राष्ट्र में कला, खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।.