पांडव नगर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल

Updated: Sep 20 2023 12:13AM

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय उपनिरीक्षक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक पिक-अप वाहन का चालक भी उक्त कार की चपेट में आ गया और उसे गंभीर अ‍वस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।.

अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचना मिली कि एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया है।.