करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने केरल में नौ स्थानों की तलाशी ली
Updated: Sep 20 2023 12:57AM
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई(एम)) के नियंत्रण वाले करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड में 150 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर केरल में नौ स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
ईडी ने इस महीने की शुरुआत में मुख्य आरोपी सतीश कुमार पी और किरन पी पी को गिरफ्तार किया था।.
Please log in to get detailed story.