दानिश अली-बिधूड़ी विवाद मामले पर 10 अक्टूबर को पहली बैठक करेगी विशेषाधिकार समिति

Updated: Oct 4 2023 2:42PM

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित मामले में विपक्ष एवं सत्तापक्ष के कई सांसदों की शिकायतों पर विचार करने के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक 10 अक्टूबर को होगी।.

बैठक के एजेंडे में कहा गया है कि सदन में 'चंद्रयान-3 मिशन' पर चर्चा के दौरान कथित अनुचित आचरण के लिए बिधूड़ी और दानिश अली के खिलाफ विभिन्न सदस्यों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में सांसद रमेश बिधूड़ी का मौखिक साक्ष्य लिया जाएगा।.