जीनोम विश्लेषण में गांजा के उपयोग से होने वाले विकार और अन्य बीमारियों से जुड़े जीन्स का पता चला

Updated: Nov 24 2023 3:53PM

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) अमेरिका में दस लाख से अधिक लोगों के जीनोम विश्लेषण में दर्जनों ऐसे अनुवांशिक जीन स्वरूप मिले हैं जिनसे गांजे के इस्तेमाल से होने वाले विकार पैदा होने का अधिक खतरा है।.

येल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में कराए गए इस अध्ययन में ये अनुवांशिक स्वरूप व्यवहार और स्वास्थ्य संबंधी अनेक मुद्दों से जुड़े पाए गए जिनमें फेफड़े का कैंसर भी शामिल है।.