दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी मामले में विशेषाधिकार समिति ने बिधूड़ी को तलब किया

Updated: Nov 21 2023 8:29PM

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बहुजन समाज पार्टी के सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी को आगामी सात दिसंबर को तलब किया है।

समिति ने 7 दिसंबर को मौखिक साक्ष्य देने के लिए दानिश अली को भी बुलाया है। बिधूड़ी से कहा गया है कि वह बसपा सांसद के इस समिति के सामने पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों।