अप्रैल में सुपर कप की मेजबानी करेगा केरल
Updated: Jan 24 2023 9:06PM
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट की इस साल अप्रैल में चार साल बाद वापसी होगी और इसकी मेजबानी केरल करेगा।.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को बताया कि सुपर कप का आयोजन आठ से 25 अप्रैल के बीच केरल के तीन शहरों कोच्चि, कोझीकोड और तिरुअनंतपुरम में किया जाएगा। इसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी 11 टीमें और आई लीग में खेलने वाली पांच टीम भाग लेंगी।.
Please log in to get detailed story.