दीक्षा संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं

Updated: Mar 18 2023 10:38PM

सिंगापुर, 18 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने शनिवार को यहां अरामको टीम सीरीज सिंगापुर में अंतिम दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं।.

दीक्षा टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय थीं, उन्होंने दो बर्डी लगायी लेकिन तीन बोगी और दो डबल बोगी कर बैठी। इससे उन्होंने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला।.