राशिद ने बारिश की बाधा और डबल बोगी से वापसी कर तीन शॉट की बढ़त बनायी

Updated: Mar 18 2023 10:38PM

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने शनिवार को यहां बारिश के कारण हुए ब्रेक और ‘डबल बोगी’ से जूझने के बावजूद डीजीसी ओपन के तीसरे दिन तीन शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की।.

राशिद (68) बीती रात शीर्ष पर चल रहे एस चिक्कारंगप्पा (74) से महज तीन शॉट पीछे थे। उन्होंने लगातार तीसरा अंडर पार राउंड खेला जिससे वह एशियाई टूर पर तीसरी जीत की उम्मीद लगाये हैं।.