गौरिका डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण की चैम्पियन बनीं

Updated: Sep 23 2022 6:22PM

गुरुग्राम, 23 सितंबर (भाषा) गौरिका बिश्नोई ने बारिश के प्रभावित महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 13वें चरण का खिताब छह शॉट की बड़ी बढ़त के साथ शुक्रवार को अपने नाम किया।.

बारिश के कारण सिर्फ दो दौर का खेल संभव हुआ जिसमें गौरिका का स्कोर चार अंडर 140 (71 , 69) था। उन्होंने इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही खिताबी सूखे को भी खत्म किया। उन्होंने पिछला खिताब 2019 में जीता था।.