बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन शीर्ष पर कायम

Updated: Oct 5 2022 7:54PM

पंचकुला, पांच अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला और टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।.

जमाल का कुल स्कोर 11 अंडर 133 है और वह श्रीलंका के एन थंगराजा से एक शॉट आगे हैं। थंगराजा ने दूसरे दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेला जो दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।.