फीफा विश्व कप ग्रुप एफ: मोरक्को और क्रोएशिया प्री क्वार्टर फाइनल में, बेल्जियम बाहर
Updated: Dec 1 2022 10:50PM
अल रेयान (कतर), एक दिसंबर (भाषा) मोरक्को ने पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत कनाडा को गुरुवार को यहां फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ मैच में 2-1 से हराकर अंतिम 16 में जगई बनाई जबकि पिछले विश्व कप में शीर्ष तीन में शामिल दो टीम के बीच हुआ मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा जिससे क्रोएशिया नॉकआउट में पहुंचा जबकि बेल्जियम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।.
अहमद बिन अली स्टेडियम में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने हैरानी भरा फैसला करते हुए शुरुआती एकादश में रोमेलू लुकाकू और एडेन हेजार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। टीम को 21 साल के मिडफील्डर अमादू ओनाना की भी कमी खली। दो पीले कार्ड मिलने के कारण ओनाना निलंबित थे।.
Please log in to get detailed story.