आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये पूजा बाहर, देविका की वापसी
Updated: Dec 2 2022 12:02PM
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय आलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोट के कारण मुंबई में नौ दिसंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं बना सकीं जबकि चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को ‘अनकैप्ड’ बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी को इसमें शामिल किया।.
पूजा ने रायपुर में महिला टी20 चैलेंजर में भारत सी टीम की अगुआई की थी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सचिव जय शाह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘वह चोट के कारण बाहर हुई और उनके नाम विचार नहीं किया गया। ’’.
Please log in to get detailed story.