ऑस्ट्रेलिया लगातार 12वीं बार विश्वकप सेमीफाइनल में, बेल्जियम भी अंतिम चार में
Updated: Jan 24 2023 9:54PM
भुवनेश्वर, 24 जनवरी (भाषा) मौजूदा चैंपियन बेल्जियम और तीन बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में क्रमश: न्यूजीलैंड और स्पेन को हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।.
ऑस्ट्रेलिया ने जहां जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से स्पेन पर 4-3 से करीबी जीत दर्ज की वहीं बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया। न्यूजीलैंड ने क्रॉस ओवर मैच में भारत को पराजित किया था।.
Please log in to get detailed story.