आक्रामक और जोखिम भरी हॉकी ही बेल्जियम को रोक सकती है : जर्मनी के कोच

Updated: Jan 28 2023 9:39PM

भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) जर्मनी के मुख्य कोच आंद्रे हेनिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम को रविवार को विश्व कप फाइनल में बेल्जियम की शानदार लय को रोकने के लिये साहसिक प्रयास के साथ जोखिम भरी हॉकी खेलनी होगी।.

रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम ने यहां इसी स्टेडियम में 2018 विश्व कप जीत लिया और फिर 2021 में तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता।.