टीआरएयू ने राजस्थान यूनाइटेड को हराया

Updated: Jan 28 2023 10:49PM

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) ने शनिवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए आई-लीग फुटबॉल मुकाबले में राजस्थान यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया।.

टीआरएयू के लिए सलाम जॉनसन सिंह (14वें) और कॉमरोन टुरसुनोव (40वें) ने गोल किए, जबकि राजस्थान यूनाइटेड के लिए मैच का इकलौता गोल शैबोरलंग खारपान (19वें) ने किया।.