तेजस्विन ने विश्व चैम्पियन को हराकर ऊंची कूद का स्वर्ण पदक जीता
Updated: Feb 5 2023 8:45PM
बोस्टन, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने यहां पूर्व विश्व चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डोनाल्ड थॉमस की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल किया। .
दिल्ली में जन्में 24 साल के तेजस्विन ने 2.26 मीटर की कूद लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 2007 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहामा के थॉमस (38 साल) 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे। .
Please log in to get detailed story.