आशु ने जगरेब में कांस्य जीता, अन्य पहलवानों ने किया निराश

Updated: Feb 5 2023 9:43PM

जगरेब, पांच फरवरी (भाषा)  एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आशु ने रविवार को यहां जगरेब ओपन रैंकिंग सीरीज के समापन के दिन ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के लिए 67 किग्रा में कांस्य पदक जीता।.

इस 23 साल के पहलवान ने लिथुआनिया के एडोमास ग्रिगलियुनास को 5-0 से हराकर भारत की तालिका में दूसरा कांस्य जोड़ा। फ्रीस्टाइल वर्ग में अंडर-23 विश्व चैंपियन पहलवान अमन सहरावत ने प्रतियोगिता के शुरुआती दिन पुरुषों की 57 किग्रा में कांस्य जीता था। .