सचिन बैसोया ने दो शॉट की बढ़त बनायी

Updated: Feb 9 2023 6:26PM

कोलकाता, नौ फरवरी (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सचिन बैसोया ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शुक्रवार को यहां पांच अंडर 65 का कार्ड खेलकर तालिका में शीर्ष पर दो शॉट की बढ़त कायम कर ली।.

अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में लगे का कुल स्कोर 15 अंडर 195 है।.