उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मणिपुर को राष्ट्रीय टीम के और मैच मिलेंगे : रेनेडी

Updated: Mar 25 2023 3:48PM

इम्फाल, 25 मार्च (भाषा) पूर्व भारतीय स्टार रेनेडी सिंह उम्मीद कर रहे हैं कि फुटबॉल के प्रति जुनूनी उनके घरेलू राज्य मणिपुर को निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम के और अधिक मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा।.

मणिपुर से काफी लंबे समय से राष्ट्रीय टीम को फुटबॉलर मिल रहे हैं और वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और तीन देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा म्यामां और किर्गिस्तान की टीम खेल रही हैं।.