मनिका और श्रीजा के साथ अन्य वरीय खिलाड़ी राउंड 32 में

Updated: Mar 25 2023 9:46PM

जम्मू, 25 मार्च (भाषा) शीर्ष वरीय मनिका बत्रा और दूसरी वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन श्रीजा अकुला ने शनिवार को यहां 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से शिकस्त देकर राउंड 32 में प्रवेश किया। .

अन्य वरीय खिलाड़ियों में रीथ रिष्या, दीया चिताले, सुतिर्था मुखर्जी, अनुशा कुटुम्बाले, स्वस्तिका घोष और प्राप्ति सेन ने भी आसान जीत दर्ज की। .