स्टिमक ने कहा, स्थिरता और अनुशासन ने हमें तीन देशों के टूर्नामेंट में जीत दिलाई

Updated: Mar 29 2023 9:34PM

नई दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने बुधवार को कहा कि स्थिरता और अनुशासन ने भारतीय फुटबॉल टीम को इम्फाल में तीन देशों के टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में मदद की।

म्यांमार और किर्गिस्तान को हराकर भारत चैंपियन बना था। .