उप्र खिलाड़ियों का संगम बन गया है, प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के उद्घाटन पर कहा

Updated: May 25 2023 8:29PM

लखनऊ, 25 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का उद्घाटन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश भर के खिलाड़ियों का 'संगम' बन गया है।.

उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इन खेलों का आगाज करते हुए कहा, ''खेलों के प्रति पिछली सरकारों का जो रवैया रहा है उसका एक जीता जागता सबूत राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुआ घोटाला था । जो खेल प्रतियोगिता विश्‍व में भारत की धाक जमाने के काम आ सकती थी उसी में घोटाला कर दिया गया ।'' मोदी ने कहा,'' हमारे गांव देहात के बच्चों को खेलने का मौका मिले ,इसके लिए पहले एक योजना चला करती थी पंचायत युवा क्रीडा खेल अभियान लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर राजीव गांधी खेल अभियान कर दिया गया । इस अभियान में भी फोकस सिर्फ नाम बदलने को लेकर था, देश के खेल के आधारभूत ढांचे को बदलने को लेकर नहीं दिखाया गया ।'' .