भारत को बिश्केक में दूसरे दिन कोई पदक नहीं, साजन भानवाल कांस्य पदक मैच हारे

Updated: Jun 2 2023 7:50PM

बिश्केक, दो जून (भाषा) भारतीय पहलवान साजन भनवाल ने 0-7 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की लेकिन दूसरे पीरियड में लय गंवाकर कांस्य पदक प्लेऑफ में हार गये जबकि तीन महिला पहलवान शुक्रवार को यहां शुरु में ही बाहर हो गयीं जिससे देश यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट के दूसरे दिन कोई पदक हासिल नहीं कर सका।.

भानवाल (77 किग्रा) मुकाबले में शुरु में काफी सुस्त लग रहे थे जिससे वह चीन के रूई लियू से ‘पार टेरे’ दाव से अंक गंवा बैठे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए लगातार पांच अंक हासिल कर अंतर कम किया।.