ग्रां प्री बैडमिंटन लीग की टीम नीलामी 10 जून और खिलाड़ियों की नीलामी 22 जुलाई को

Updated: Jun 3 2023 6:26PM

बेंगलुरु, तीन जून (भाषा) ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) के दूसरे सत्र की नीलामी 10 जून को करायी जायेगी और इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित 10 टीम बोली लगायेंगी।.

लीग ने टीम और खिलाड़ियों की नीलामी की योजना की जानकारी दी। टूर्नामेंट में 25 देशों के खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे।.