दीक्षा स्वीडन में आठवें स्थान पर रहीं

Updated: Jun 4 2023 9:21PM

एलेरम (स्वीडन), चार जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर रविवार को हेलसिंबोर्ग लेडीज ओपन के अंतिम दौर के आखिरी पांच होल में दो बर्डी से लगातार दूसरे हफ्ते शीर्ष 10 में रहने में सफल रहीं।.

दीक्षा ने इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह कुल पांच अंडर 211 के स्कोर से संयुक्त आठवें स्थान पर रहीं।.