चोपड़ा और साबले को छोड़कर देश के चोटी के एथलीट भाग लेंगे अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में
Updated: Jun 6 2023 8:25PM
नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों में 3000 स्टीपलचेज में रजत पदक विजेता अविनाश साबले को छोड़कर देश के शीर्ष ट्रैक एवं फील्ड एथलीट 15 से 19 जून तक भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि चोपड़ा के साथ साबले को भी चैंपियनशिप से छूट दी गई है। यह प्रतियोगिता आगामी एशियाई खेलों के लिए ट्रायल का काम भी करेगी।.
Please log in to get detailed story.