एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर: कोरिया से 0-8 से हारा भारत

Updated: Sep 19 2023 10:10PM

बुरिराम (थाईलैंड), 19 सितंबर (भाषा) भारत की अंडर-17 महिला टीम को मंगलवार को यहां एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने पहले मुकाबले में कोरिया के खिलाफ 0-8 की करारी हार का सामना करना पड़ा।.

प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही शीर्ष टीमों में शामिल कोरिया का भारतीय खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था।.