विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: नेहा शर्मा कांस्य पदक की दौड़ में: दिव्या, सरिता को मिली शिकस्त

Updated: Sep 19 2023 10:24PM

बेलग्रेड, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला पहलवान नेहा शर्मा मंगलवार को यहां रेपेशॉज चरण में मारिया विनीक को हराकर कांस्य पदक मुकाबले के लिए जगह बनाने में सफल रही, जबकि उनकी हमवतन सरिता मोर और दिव्या काकरान यूडब्ल्यूडब्ल्यू ( युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग)  विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के मुकाबले हार गईं।.

गैर-ओलंपिक 55 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही नेहा ने यूक्रेन की सातवीं वरीयता प्राप्त मारिया विनीक को अंकों के आधार पर 7-4 से हराया। वह कांस्य पदक के लिए जर्मनी की अनास्तासिया ब्लायवास से मुकाबला करेंगी।.