एशियाई खेलों में पदक जीतने का क्रम जारी रखने उतरेंगे भारतीय टेनिस खिलाड़ी
Updated: Sep 23 2023 1:19PM
हांगझोउ, 23 सितंबर (भाषा) पिछले तीन एशियाई खेलों में भारत ने टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल में पदक जरूर जीता है तथा सुमित नागल भी इस बार इस रिकार्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे जबकि पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।.
भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने गुआंगज़ौ, इंचियोन और जकार्ता में खेले गए पिछले तीन एशियाई खेलों में पदक जीते थे। एशिया के बहुत कम खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हैं और ऐसे में भारत को सबसे बड़ी चुनौती चीन, कोरिया और जापान से मिलेगी।.
Please log in to get detailed story.