‘स्ट्रीट चाइल्ड’ क्रिकेट विश्व कप में सपनों को पूरा करने उतरेंगे झुग्गियों के बच्चे

Updated: Sep 23 2023 6:10PM

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली की भीड़भाड़ वाली सड़कों और इसकी बदहाल झुग्गियों में युवाओं का एक समूह आगामी ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।.

सानिया, श्रवण, जन्नत, संध्या, फरजाना और करण ऐसे खिलाड़ी है जो गरीबी, बदहाली और किस्मत को चुनौती देकर स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में अपनी यात्रा शुरू करने को तैयार है।.