सुलांजना की हैट्रिक से भारतीय महिला महिला अंडर-17 टीम ने ईरान को हराया

Updated: Sep 23 2023 8:13PM

बुरिनाम (थाईलैंड) 23 सितंबर (भाषा) सुलांजना राउल की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला टीम ने एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स में अपने अभियान का अंत शनिवार को यहां ईरान पर 3-0 की शानदार जीत से किया। .

भारतीय टीम को इससे पहले अपने दोनों मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम को कोरिया ने 8-0 जबकि थाईलैंड ने 4-0 से हराया था। .