भविष्य के ‘कार्बन रहित’ समारोह की झलक के साथ हांगझोउ एशियाई खेल शुरु हुए
Updated: Sep 23 2023 8:21PM
हांगझोउ, 23 सितंबर (भाषा) ‘आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के तत्वों के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ अनूठे उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो गये जिसमें भविष्य की ‘कार्बन रहित’ आतिशबाजी की झलक दिखी।.
यह प्रदूषण रहित रोशनी से दमकता समारोह अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार को लेकर उठे राजनयिक विवाद के बीच हुआ जिसमें प्रौद्योगिकी, चीन के सांस्कृतिक इतिहास और महाद्वीप की एकता की भावना अद्भुत मेल था।.
Please log in to get detailed story.