गत चैंपियन जैसा कुछ नहीं, हम भी अन्य की तरह एक नाव पर सवार हैं: बटलर
Updated: Oct 4 2023 8:21PM
अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि 2019 के विश्व कप में खिताबी जीत को लंबा समय बीत गया है और वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले उद्घाटन मैच से पूर्व अन्य नौ टीमों की तरह एक नाव पर सवार हैं।.
आईसीसी के ‘कैप्टन डे’ समारोह के दौरान सभी 10 टीमों के कप्तानों ने 45 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट से पहले अपनी बात रखी। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।.
Please log in to get detailed story.