अभय, तन्वी और अनाहत राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे

Updated: Nov 21 2023 8:12PM

चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त अभय सिंह और तन्वी खन्ना मंगलवार को यहां राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे में सफल रहे।.

पुरुष एकल में गत चैंपियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभय ने गुहान सेंथिलकुमार को एकतरफा मुकाबले में 11-2, 11-2, 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम-चार में उनका मुकाबला सूरज चंद से होगा, जिन्होंने वैभव चौहान को 11-3  11-8, 11-7 से हराया।.