आईएसएसएफ विश्व कप: दिव्या सातवें, ईशा 13वें स्थान पर, सरबजोत नौवें पायदान पर

Updated: Nov 21 2023 9:02PM

  दोहा, 21 नवंबर (भाषा) भारत की दिव्या टीएस मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के सत्र के आखिरी विश्व कप फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में सातवें जबकि ईशा सिंह 13वें स्थान पर रहीं।.

भारतीय निशानेबाजों के लिए यह निराशाजनक दिन था क्योंकि पुरुष वर्ग में सरबजोत सिंह भी करीबी अंतर से अंतिम आठ में जगह बनाने से चूक गये।.