प्रशांत किशोर रविवार से बिहार में 3500 किलोमीटर की ‘‘पदयात्रा’’ शुरू करेंगे
Updated: Oct 2 2022 12:06AM
पटना, एक अक्टूबर (भाषा) राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर अपने जन सुराज अभियान के तहत महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को पश्चिम चंपारण जिले से बिहार में 3500 किलोमीटर की ‘‘पदयात्रा’’ शुरू करेंगे।.
उम्मीद है कि किशोर की यह यात्रा 12-18 महीनों तक चलेगी जिसके बाद उनके व्यापक रूप से राजनीति के क्षेत्र में नए सिरे से कदम रखने की संभावना व्यक्त की जा रही है।.
Please log in to get detailed story.