एसजीपीसी, पीएसजीपीसी संयुक्त रूप से पाकिस्तान में ‘साका पंजा साहिब’ शताब्दी समारोह आयोजित करेंगे

Updated: Oct 6 2022 1:34AM

अमृतसर, पांच सितंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड संयुक्त रूप से श्री पंजा साहिब की पहली शताब्दी के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।.

एसजीपीसी ‘साका’ श्री पंजा साहिब की शताब्दी 30 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है। इसने एक बयान में कहा कि बुधवार को लाहौर में एसजीपीसी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और पीएसजीपीसी और ईटीपीबी के पदाधिकारियों, सदस्यों और अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एसजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इसके प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने किया।.